आखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद् – सूरत
सूरत। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद्-सूरत द्वारा दिनांक 21 फरवरी 2021, रविवार को प्रातः 09:00 बजे आशीर्वाद एन्क्लेव को-ऑपरेटिव सोसायटी, अलथान, सूरत में 11वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । नमस्कार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण से शिविर का शुभारंभ किया गया । इसके अंतर्गत सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखते हुए व्यक्तिशः रक्तदान करवाते हुए 23 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ । इस शिविर में सहयोगी के रूप में आशीर्वाद एन्क्लेव को-ऑपरेटिव सोसायटी के मनीष श्रीश्रीमाल, संदीप लूणिया, हीरालाल वडेरा, दिनेश चोपड़ा, विजय सकलेचा, गौतमचंदजी कोठारी एवं सोसायटी के साथी सदस्यों ने अपनी सेवाएँ प्रदान की ।
रक्तदान शिविर में तेयुप-सूरत नेत्रदान प्रभारी प्रमोद कोठारी कार्यकारिणी सदस्य पंकज कुचेरिया, राकेश नौलखा, सुभाष सिंघी, मुख्य संयोजक अमित चोपड़ा, हेमंत जैन और साथी सदस्यों ने अपनी सेवाएं प्रदान की । अध्यक्ष मुकेश राठोड़ ने सभी रक्तदाताओं का रक्तदाता पत्र, सहयोगी आशीर्वाद एन्क्लेव को-ऑपरेटिव सोसायटी एवं स्मीमेर ब्लड बैंक का साहित्य द्वारा सम्मान कर आभार ज्ञापन किया।