मुंबई। अखिल भारतीय भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के महाराष्ट्र प्रादेशिक अध्यक्ष बनने पर पूर्व मंत्री राज के पुरोहित को बधाइयों का तांता लगा हुआ है। वानखेड़े स्टेडियम स्थित गरवारे क्लब में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में राज के पुरोहित ने अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। राजस्थानी समाज की विभिन्न संस्थाओं की ओर से राजनीतिक विश्लेषक निरंजन परिहार, समाजसेवी उम्मेदसिंह परिहार, कानून विशेषज्ञ एडवोकेट एमडी माली, एडवोकेट प्रकाश माली ने भी पुरोहित को नए पदभार की बधाई दी। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप गांधी, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री जयप्रकाश मूंदड़ा भी उपस्थित थे। इस अवसर पर पुरोहित ने समस्त मारवाड़ी समाज के सभी वर्गों की इस प्रतिनिधि संस्था को ज्यादा मजबूत व सक्रिय करने की घोषणा की। पूर्व मंत्री राज के पुरोहित 4 दशक से राजनीति में सक्रिय हैं और अखिल भारतीय राजस्थानी महासंघ के अध्यक्ष भी हैं। महाराष्ट्र प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष का पदग्रहण अवसर पर राज के पुरोहित, दिलीप गांधी एवं जयप्रकाश मूंदड़ा सहित पवन गोयंका, बसंत मित्तल, किशोर जैन, सुशील व्यास, रामूलाल वर्मा, सुनील खाबिया, निकेश गुप्ता, वीरेंद्र धोका, आकाश राजपुरोहित आदि गणमान्य भी मंच पर उपस्थित थे।
मारवाड़ी सम्मेलन के प्रादेशिक अध्यक्ष बनने पर राज के पुरोहित को दी बधाई
Feb 23, 2021raju tatedमहाराष्ट्र0

Previous Postमेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव (MBDD) के अंतर्गत 11वें 'रक्तदान शिविर' का हुआ आयोजन
Next Postशांतम में राम कथा का आयोजन