वार्ड नम्बर 18 व 19 के विजयी प्रत्याक्षियों की भव्य विजय की सुबह अपने वार्ड विस्तार में रैलियां निकली।गणेशनगर के पास स्थित कार्यालय से वार्ड नम्बर 18 के विजयी प्रत्याक्षियों की रैली में जगह जगह प्रत्याक्षियों का पुष्प गुच्छ फूलमाला ,मुह मीठा कर टीका लगाकर स्वागत किया।परवत पाटिया,माधव बाग, ऋषिविहार बृज भूमि,गंगा होटल सोनल,पुणा की सोसायटियो के बाद सारोली कुंभारिया,परवत गणेशनगर में विजयी प्रत्याक्षियों का स्वागत सम्मान हुआ।प्रत्याक्षियों ने वार्ड की जनता का आभार प्रकट किया
वार्ड नम्बर 19 में पूरे विस्तार में विजयी रैली में जन समूह उमड़ पड़ा।एसएनआईटी कॉलेज में वार्ड नम्बर 19 की पैनल की विजय का समाचार मिलते ही क्षेत्र की प्रजा ने एक दूसरे को बधाई दी व फटाके फोड़े।जैसे ही कॉलेज के गेट से विजयी उम्मीदवार निकले उनके समर्थकों ने विजयी प्रत्याक्षी गेमर देसाई व विजय चौमाल को कंधो पर उठा दिया।शाम को विजयी जुलूस में विस्तार में गली सोसायटियो में चारो प्रत्याक्षियों का फूलमालाओं से स्वागत किया।मुँह मीठा कर तिलक लगाकर सम्मान किया।लोगो ने पूरे पैनल की जीत की खुशी में फटाके फोड़े।राजस्थानी समाज के चौमाल को भाजपा ने रिपीट टिकिट दिया था।चौमाल ने जंगी वोट से विजय प्राप्त करते हुवे पार्टी के भरोसे पर खरे उतरे।साथ ही रिपीट हुई रमिला बेन नागर भाई पटेल,लताबेन राणा की पैनल की शानदार विजय से परवत पाटिया भगवामय हो गया।