बार्सिलोना । स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी के वर्तमान सत्र समाप्त होने तक बार्सिलोना के साथ बने रहने पर संशय है। इस दिग्गज फुटबॉलर के एक दिन अमेरिका में खेलने की संभावना भी व्यक्त की जा रही है। मेसी ने बार्सिलोना के साथ अपने भविष्य के बारे में कहा, ‘मैं सत्र के आखिर तक इंतजार करूंगा। अभी मैं किसी अन्य चीज की बजाय खिताब जीतने पर ध्यान दे रहा हूं।’ यह 33 वर्षीय फुटबॉलर का बार्सिलोना के साथ अनुबंध जून 2021 में समाप्त हो जाएगा और जनवरी से वह अन्य क्लबों के साथ बातचीत करने के लिये आजाद होंगे। मेसी कहा, ‘मुझे शुरू से लगता रहा है कि मैं एक दिन अमेरिका में खेलने का अनुभव लेना चाहूंगा लेकिन अभी यह समय इसके लिये नहीं है।
बार्सिलोना छोड़ सकते हैं मेसी
Dec 29, 2020raju tatedखेल0

Previous Postटीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया
Next Postआतंकी हमलों से निपटने में सक्षम होंगी राज्यों की पुलिस