अहमदाबाद, गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन पर आगामी 17 सितंबर को गुजरात आ रहे हैं। वहीं, यह दिन इसलिए भी खास है, क्योंकि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी इसी दिन गुजरात आ रहे हैं। राज्य सरकार ने मोदी और जिनपिंग का जोरदार स्वागत करने की तैयारी कर रखी है।
प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी की यह पहली गुजरात यात्रा होगी और शी जिनपिंग की इस उपमहादेश में पहला दौरा होगा। इसीलिए सभी सरकारी भवनों, बस अड्डों, प्रमुख स्थलों और ऐतिहासिक स्थलों को चमकाया जा रहा है और उन्हें नीओन बल्बों और फूलों से सजाया जा रहा है। अहमदाबाद के अलावा गांधीनगर को भी दुल्हन की तरह सजाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। गांधीनगर की यात्रा के दौरान जिनपिंग ‘महात्मा मंदिर’ भी जाएंगे।
मोदी ने करवाया था ‘महात्मा मंदिर’ का निर्माण
गुजरात के 50 वें स्थापना दिवस के मौके पर मई 2010 में मोदी ने महात्मा गांधी की याद में ‘महात्मा मंदिर’ बनाने का फैसला किया था। इसका उपयोग वीवीआईपी लोगों की मेहमाननवाजी और राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों के आयोजनों के लिए होता है। गांधीगर के सेक्टर-13 में 34 एकड़ में स्थित यह मंदिर 150 करोड़ रुपए की लागत से बना है। इसके निर्माण में लगभग डेढ़ साल का वक्त लगा।
स्पेशल खूबियां
– नीचे लॉबी तथा ऊपर विशाल आकार के बगीचे
– बगीचों में गांधी जी के जीवन से जुड़ी 365 घटनाओं के स्कल्पचर, जो गांधीजी के जीवनदर्शन को उजागर करते हैं।
– 10 हजार से ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता वाला और सुविधाओं से पूर्ण भव्य सेमीनार हॉल
– तीन चरणों में 10 हजार वर्गमीटर से ज्यादा क्षेत्र में प्रदर्शनी के लिए एक्जिीबिशन सेन्टर
– पूरा हॉल एयरकंडीशंड और हाईटेक सुरक्षा-व्यवस्था से लैस।