ड्रग टेस्ट पॉजीटिव पाए जाने के बाद मुक्केबाज टाइसन फ्यूरी के डब्ल्यूबीओ और डब्ल्यूबीए वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल सरेंडर करने के बाद उनका का बॉक्सिंग लाइसेंस कैंसल कर दिया गया है
लंदन – ब्रिटिश बॉक्सिंग बोर्ड ऑफ कंट्रोल ने चैंपियन मुक्केबाज टाइसन फ्यूरी का बॉक्सिंग लाइसेंस कैंसल कर दिया है। इससे पहले टाइसन फ्यूरी ने डोपिंग टेस्ट पॉजीटिव पाए जाने के बाद डब्ल्यूबीओ और डब्ल्यूबीए वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल सरेंडर कर दिए थे। अगर वह ऐसा नहीं भी करते तो भी उनसे ये खिताब छीन लिए जाते। उन्होंने खुद ड्रग लेने की बात स्वीकार की थी।
फ्यूरी ने उम्मीद जताई है कि उन्हें एक बार फिर से रिंग में खेलने और बेल्ट जीतने का मौका मिलेगा। फ्यूरी के प्रमोटर माइक हेनेसी ने इस फैसले को दिल तोड़ने वाला बताया है। अब खिताब के लिए एंथनी जोशुआ और व्लादीमिर क्लिश्तको के बीच भिड़त होगी
बोर्ड ने एक बयान में कहा है कि इस मामले में एंटी-डोपिंग और मेडिकल से संबंधित पहलुओं की जांच की जाएगी। फ्यूरी ने हाल ही में क्लिश्तको से अपने मुकाबले से पैर खींच लिए थे। इससे पहले भी वह एक बार ऐसा कर चुके थे। उन्होंने इसकी वह मेडिकल अनफिट होना बताया था। इससे पहले उनका कोकीन का टेस्ट पॉजीटिव पाया गया था।
फ्यूरी ने पिछले साल नवंबर में क्लिश्तको को हराकर बॉक्सिंग की दुनिया में तहलका मचा दिया था। फिलहाल उन्होंने कहा है कि वह फिट होने और रिकवर होने पर ध्यान देंगे। फ्यूरी ने अपने बयान में कहा, ‘ये खिताब मैंने रिंग में जीते थे और इन्हें रिंग में ही हारा जाना चाहिए था। हालांकि, इस बार मैं इन्हें डिफेंड कर पाने में नाकाम रहा हूं। मैं दूसरे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं और अपने जीवन में बड़ी चुनौत का सामना करने जा रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि क्लिश्तको की तरह इसे भी मात दे दूंगा।’