सूरत के टेक्सटाईल इंडस्ट्रीज को कोरोनाकाल में भी आगे बढने का सामर्थ्य है-स्मृति ईरानी
सुरत। लोकडाऊन के बाद पहली बार सूरत में चेम्बर ऑफ कोमस द्वारा आयोजित सौटेक्स एक्सपो 2021 का उद्घाटन किया गया। केन्द्रीय टेक्सटाईल मंत्री स्मृति इरानी के हाथो सरसाणा स्थित इंटरनेशनल एक्जिबिशन एन्ड कन्वेशन सेंटर में प्रदर्शनी शुरू हुई। इस त्रिदिवसिय टेक्सटाईल टेक्नोलोजी एन्ड मशिनरी प्रदर्शनी सीटेक्स-2021 में केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कहा कि टेक्सटाइल उधोग में बहुत संभावनाए है। विकास का नया अवसर खुल रहा है। सूरत के टेक्सटाईल इंडस्ट्रीज को कोरोनाकाल में भी आगे बढने का सामर्थ्य है । आज देश में कपड़े के लिए बडा मार्केट है तभी इस एक्स्पो में प्रदर्शित कि गई मशीनरी के साथ एसेसरीज की अति आधुनिक रुप से उत्पादन किया जायेगा सरकार भी उद्योग को प्रोत्साहन दे रहे और आगामी दिनों में और तेज गति से टेक्सटाईल क्षेत्र का विकास होगा।
चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दिनेशभाई नावडिया ने जानकारी देते हुए कहा कि सीटेक्स-2021 चैंबर ऑफ कॉमर्स का अति महत्वाकांक्षी प्रदर्शनी है, जिसका मुख्य उद्देश्य शहर के कपड़ा उद्योग को विकसित करना है। टेक्सटाइल मशीनरी, एसेसरीज निर्माता 10,500 वर्ग मीटर में पिलरलेस एसी हॉल में अपनी दुनिया की उन्नत तकनीक बाले एयरजेट लूम्स, वाटर जेट लूम्स इलेक्ट्रॉनिक जैक्वार्ड, डबिंग मशीन, वेलवेट वीविंग के साथ 100 से अधिक स्टाल लगायेंगे। बड़ी सफलता हासिल करने के उद्देश्य से देश भर के कई राज्यों में सीटेक्स-2021 को व्यापक रूप से प्रचारित किया गया है। कई उद्योगों, संगठनों के साथ साथ व्यापारियों को भी आमंत्रित किया गया है। परिणाम स्वरूप, इंडोनेशिया, बांग्लादेश और श्रीलंका का बायर्स प्रतिनिधिमंडल दौरा करेगा। देश के विभिन्न कपड़ा केंद्रों इचलकरंजी, मालेगांव, इरोड, तिरुपुर, सलेम, कोयंबटूर, भिवंडी, मुंबई, लुधियाना, अमृतसर, पानीपत एवं पंजाब से वस्त्र उद्योग प्रतिनिधिमंडल सीटेक्स-2021 में विशेष रूप से आने वाला है।