सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी एंजेलिना ग्राओवेक को खेल में नाकाम रहने पर पॉर्न वेबसाइट पर अकाउंट बनाने मजबूर होना पड़ा है। एंजेलिना ज्यादा नहीं खेल पायीं इस कारण उन्हें अपने जीवनयापन के लिए यह फैसला लेना पड़ा। इसके बाद से ही वह सुर्खियों में बनी हुई है। एंजेलिना ने पैसे कमाने के लिए एक पॉर्न वेबसाइट को अपनी तस्वीरें बेची हैं। 19 साल की एंजेलिना ने साल 2018 में ही अपना करियर शुरू किया था हालांकि वो कुछ खास नहीं कर पाईं और 37 में से 9 ही मैच जीती। एंजेलिना की रैंकिंग भी 1171 है और वो अबतक महज 3500 डॉलर कमा सकी हैं। एंजेलिना ने साल 2018 में ही अपना करियर शुरू किया था और अब तक 37 में से 9 ही मैच जीती हैं। एंजेलिना की रैंकिंग भी 1171 है और वो अबतक महज 3500 डॉलर कमा सकी हैं।
इस कारण सुर्खियों में हैं टेनिस खिलाड़ी एंजेलिना
Jan 05, 2021raju tatedखेल0

Previous Postसर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मानसिक बाधाओं को पार करना होगा : मनप्रीत
Next Postकोवैक्सीन को 'पानी' बताने पर भड़के भारत बायोटेक प्रमुख इल्ला, बोले- हमने 200 फीसदी ईमानदार क्लीनिकल परीक्षण किए